जेन ने निकाले दो सस्ते 4जी स्मार्ट फ़ोन

0
1271
Zen Launched 2cheap 4G Smartphones

जेन के दो नए 4g स्मार्टफ़ोन

आजकल जहा कंपनियों सस्ते और अच्छे स्मार्ट फोंस देने की होड़ लगी हुई हैं उसी तर्ज में मोबाइल निर्माता कंपनी जेन ने अपने दो नए स्मार्ट फ़ोन बाज़ार में उतारे हैं जिनमे वीओएलटीई कनेक्टिविटी की सुविधा हैं !

कंपनी ने इन स्मार्ट फोंस के नाम क्रमशः जेन एडमायर ड्रैगन और जेन एडमायर थ्रिल रखा हैं और इनकी कीमत 5290 और 4690 रुपये हैं ! आज के समय में सस्ते स्मार्ट फ़ोन की चाहत रखने वाले लोगो के लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता हैं !

Zen Launched 2cheap 4G Smartphones

आइये हम आपको इनके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं !

इन दोनों ही स्मार्ट फ़ोन्स में 1.3 गीगाहर्टज़ कार्डकोर प्रोसेसर हैं और ये एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पे आधारित हैं !

थ्रिल में 4.5 इंच की जबकि ड्रैगन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई हैं !

मेमोरी कार्ड –

जेन के इन दोनों शानदार स्मार्ट फ़ोन्स में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी हैं और आप इसे अपनी आवश्यकता के अनुसार 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं ! दोनों में कैमरा की क्वालिटी सामान हैं जो की 5 मेगापिक्सल रखी गई हौं जबकि इनके बैटरी की बात करे तो दोनों में समानता नहीं हैं !

ड्रैगन में 2500 एमएच की की जबकि थ्रिल में 1750 एमएच की बैटरी हैं !

कंपनी के मुख्य अधिकारी संजय कालीरोना को इन दोनों फ़ोन्स से काफी उम्मीदे हैं और उन्होंने कहा की यह दोनों भारतीय बाज़ारों में अपनी जगह बनायेगे और डिजिटल डिविसन को मजबूत करेगे !

आप भी इसे उपयोग करके देख सकते हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here