विराट और अनुष्का की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचाए हुए है और हर कोई उन्हें शुभकामनाएं देने में लगा है लेकिन इस बीच इस नवविवाहित जोड़े को कंडोम कंपनी ने भी बधाई दी है और बधाई भी ऐसी की ज्यादातर लोग शायद फेंटेसी में पहुंच गए है।
जी हां कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स ने लिखा है कि विराट और अनुष्का आपको शादी की शुभकामनाएं आप दोनों के बीच में कोई ना आए सिवाय ड्यूरेक्स के
अब नए—नवेले जोड़े को एक कंडोम कंपनी बधाई देगी तो सोशल मीडिया पर लोग छोड़ेंगे तो नहीं। ट्विटर पर लोगों ने इस बधाई के खूब मजे लिए
@DurexIndia aren't you supposed to tweet after 10 PM and before 6 am??
😂😂😂😂😂😂— Heer❤ (@m_hiral) December 12, 2017
तो वही कुछ लोगों ने ड्यूरेक्स को भी जमकर ट्रोल किया
Waise ab unko iski jaroorat kaha
Ab kiska dar😊 pic.twitter.com/8fiF3GuGiv— Sharma Roll 🌯 (@ManyFacedAnkit) December 12, 2017
कई लोगों ने इसे हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कंडोम के विज्ञापन के टाइम संबंधित आदेश से भी जोड़ दिया और ड्यूरेक्स से पूछा कि ये ट्वीट सुहब 6 बजे से पहले और रात 10 बजे के बाद किया जाना चाहिए
make sure this tweet is between 6am to 10 pm…
— pankaj chandra (@pankusbp87) December 12, 2017
खैर विराट और अनुष्का की लव लाइफ उनकी निजी जिंदगी है लेकिन इस मौके पर ड्यूरेक्स ने भरपूर मार्केटिंग कर ली