दीपिका ने अपनी तुलना प्रियंका के साथ किये जाने पर तोड़ी चुप्पी

0
1172
deepika broke her silence on being compared with Priyanka

हॉलीवुड की फिल्म और धारावाहिक में काम करने के साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बीच तुलना शुरू हो गयी है लेकिन ‘पीकू’ की अभिनेत्री का कहना है कि दोनों की राहें अलग होने के कारण ऐसा करना ‘सही’ नहीं है। प्रियंका  ने वर्ष 2015 में ‘क्वांटिको’ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दिखाई जबकि 31 वर्षीय दीपिका ने हाल ही में प्रदर्शित ‘ट्रिपल एक्स ,र्टिन ऑफ केज’ से हॉलीवुड फिल्म में काम शुरू किया। मेरिका में एक साक्षात्कार के दौरान दीपिका ने ‘बाजीराव मस्तानी’ की अपने सह-कलाकार प्रियंका के साथ तुलना किये जाने पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी। उन्होंने कहा ‘इस तरह तुलना करना सही नहीं है। मैं कहना चाहूंगी कि दोनों के रास्ते अलग अलग हैं।’साथ ही प्रियंका ने फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ एक बातचीत में कहा था, ‘दीपिका ‘ट्रिपल एक्स..’ में काम कर रही है यह देखना मेरे लिए बहुत खास है और भविष्य में वह या चाहे सोनम कपूर या कई सारे अन्य कलाकार हैं अमेरिका आने चाहते हैं उन्हें लेकर मुझे उम्मीद है कि वे बेहतर शुरूआत करेंगे।’ हॉलीवुड के प्रतिष्ठित प्रतिभा एजेंसियों में से एक यूनाईटेड टैलेंट एजेंसी के साथ सोनम ने भी करार किया है।

deepika broke her silence on being compared with Priyanka

जाहिर हैं की अफवाह फैलाई जा रही थी की दोनों अभिनेत्रियो में हॉलीवुड को लेकर प्रतिस्पर्धा हैं और दोनों एक दुसरे को बीत करना चाहती हैं जिसके वजह से दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है तो इसीलिए दीपिका को अपनी चुप्पी तोडनी पड़ी | आपको बता दे की बॉलीवुड की सबसे महगी हिरोइन दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स भारत समेत पूरे विश्व में रिलीज चुकी हैं और इस फिल्म में दीपिका के एक्शन की जमकर तारीफ की जा रही हैं  | तो वही दूसरी ओर बॉलीवुड की देसी गर्ल कही जाने वाली प्रियंका की फिल्म बेवाच अभी रिलीज होने वाली हैं | अपने शो क्वांटिको को लेकर प्रियंका काफी चर्चा में रही |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here