गुजरात चुनाव : राहुल बोले मैं शिव भक्त , सच्चाई में विश्वास रखता हूँ

0
1197
rahul gandhi tongue again slipped

चुनाव से ठीक पहले नेताओं का मंदिर जाना और खुद को भगवान का सच्चा भक्त बताना कोई हैरान करनी बात नहीं हैं और यह सदियों से होता आया हैं | अभी हाल ही में राहुल गाँधी सोमवार सुबह मेहसाणा के निकट बहुचारा मंदिर में पूजा करने पहुंचे। यहां पर राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैं शिव का भक्त हूं, सच्चाई में विश्वास रखता हूं। भाजपा कुछ भी बोले मैं अपनी सच्चाई में विश्वास करता हूं। तीन दिवसीय गुजरात यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी ने सूरत के मेघमाया मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका। इसके बाद राहुल गांधी ने पाटन में दलित समुदाय के नेताओं के साथ मुलाकात और बातचीत भी की। वीर मेघ माया मंदिर दलितों का है। इससे पहले कल राहुल ठाकोर समाज के आश्रम गुरु का आशीर्वाद लेने गए थे। तीन दिन की इस यात्रा का आज आखिरी दिन है।

rahul gandhi tongue again slipped

बीजेपी के पेड कार्यकर्त्ता मुझे बदनाम कर रहे हैं – राहुल

राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा उनके खिलाफ झूठ फैला रही है। राहुल गांधी ने कहा ‘भाजपा के 100-200 पेड कार्यकर्ता हैं, कॉल सेंटर में बैठे हैं और मेरे बारे में उल्टा-सीधा कहते हैं। मेरी सच्चाई मैं जानता हूं और गुजरात को पूरे हिन्दुस्तान को पता लग जाएगी।’ राहुल ने सोमवार को गुजरात के कई हिस्सों में सभाएं कीं। मेहसाणा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो जनता के मन की बात सुनेगी ना कि अपनी सुनाएगी।

जाहिर हैं की राहुल गाँधी लगातार गुजरात में अपनी रैलियां कर रहे हैं और जन जन तक पहुचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं | हार्दिक पटेल के साथ आने के बाद कांग्रेस गुजरात में मजबूत होती दिखाई दे रही हैं और इससे उसका मनोबल भी बढ़ रहा हैं | इसके पहले अहमद पटेल की धुआधार जीत से कांग्रेस ने गुजरात समेत पूरे देश को चौका दिया और अब गुजरात विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ऐसा ही कुछ करने जा रही हैं | राहुल गाँधी समेत हार्दिक पटेल , जिग्नेश मनवानी और अहमद पटेल सहित पूरे गुजरात में अपनी सत्ता काबिज करने में लगे हुए हैं और गुजरात की जनता का भरोषा जीतना चाहते हैं |

आपको बता दे की पीछे 22 साल से बीजेपी की सत्ता गुजरात में थी लेकिन इस बार कांग्रेस का रुतवा देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा हैं की गुजरात में तख्तापलट होने की संभावना हैं | हलाकि बीजेपी ने हार्दिक पटेल की सीडी निकालकर जरूर कांग्रेस की इमेज को गिराने की कोशिश की हैं लेकिन इससे गुजरात की जनता पर कोई ख़ास असर नहीं दिख रहा हैं  | हालाँकि अभी तक आकड़ो के हिस्साब से स्पस्ट नहीं कह सकते की किसकी सरकार बनेगी लेकिन राहुल गाँधी की मेहनत और हार्दिक पटेल का साथ गुजरात की जनता को कांग्रेस की तरफ खीच सकती हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here