दिल की बीमारी heart attack से बचने के उपाय

0
1506

remedies to prevent heart disease

हार्ट अटैक से बचने के देसी उपाय हार्ट अटैक सीरियस बीमारी है दिल में ब्लड का फ्लो रुक जाता है और टाइम पर उपचार ना होने की वजह से रोगी की जान भी जा सकती है. इस रोग के लक्षणों के बारे में हर व्यक्ति को पता होना चाहिए हार्ट अटैक का मेन कारण है मोटापा, मानसिक तनाव, बेचैनी, चक्कर आना इत्यादि. साथ ही खाने में अधिक मात्रा में फैट का इस्तेमाल करना और शारीरिक वर्क नहीं करना.

remedies to prevent heart disease

हार्ट अटैक दिल के दौरे के लक्षण

सांसो का फुलना

पसीना आना

उल्टी आना

सीने में जलन होना

पेट में दर्द रहना

बेहोशी होना

थकान होना

घबराहट होना

हार्ट अटैक से बचने के घरेलू उपाय

डेली एक्सरसाइज

रोजाना एक्सरसाइज करना दिल की बीमारी से बचने का सबसे अच तरीका है.

ऑयली खाने से बचें

ऑयली या जायदा चिकना वाले खाने से बचें. जंक फ़ूड मैं जायदा आयल होता है.

fatness से है प्रॉब्लम

जायदा वजन होने से दिल को जायदा ब्लड और जायदा उर्जा पंप करनी पडती है. 

संतुलित भोजन करें

दिल की बीमारी से बचने के लिए आपको संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी है. 

टॉयलेट को दबाए नहीं

समय पर ही पेसब और सोंच करलें जायदा रोके नही. 

टेंशन से रहे दूर

हार्ट अटैक से बचने के लिए तनाव से रहे दूर. 

ब्लडप्रेशर की जाँच करवाते रहें

समय समय पर अपने ब्लड प्रेशर की जाँच करवाते रहे. 

एक कप चाय

दिल मैं जायदा ब्लड पहुँचाने के लिए कोफ्फे के मुकाबले चाय जायदा फायदेमंद है. 

मछली खाएं

मछली कई तरह की दिल की बिमारियों को दूर करती है. 

डायबिटीज है तो ज्यादा केयरफुल रहें

सुगर के मरीज जानते हैं की उनके लिए क्या अच है और क्या नही. 

नींद पूरी लें

रोजाना 8 घंटे नींद पूरी लें.

नो स्मोकिंग

स्मोकिंग बहुत हानिकारक है.

Previous articleज्यादा जल्दी याद करने के तरीके
Next articleपरीक्षा की तैयारी कैसे करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here