सुशांत का सेना के जवानों के साथ यह वीडियो आपको भी भावुक कर देगा, छोटी बहन श्वेता ने इंस्टाग्राम पर किया शेयर

0
1599

सुशांत सिंह को यह दुनिया छोड़े आज दो से ज़्यादा महीने हो चुके हैं और आज भी देश के तमाम लोग जब उनके बारे में सोचते हैं तो सबकी आँखें आंसुओं से भर आती हैं। आज भी लोगों को विश्वास नहीं होता है कि सुशांत सिंह राजपूत जैसा सितारा अब हमारे बीच नहीं है। सुशांत की मौत के बाद से ही उनका परिवार और देश के तमाम लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे और आज 2 महीने से ज़्यादा बीत जाने के बाद आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है। अब सबको यही उम्मीद है कि जल्द ही सुशांत की मौत के पीछे का रहस्य सबके सामने आएगा।

आज के हमारे इस लेख में हम आपको सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो दिखाने वाले हैं जिसमें वह सेना के जवानों के साथ भोजन करते नज़र आ रहे हैं। सुशांत का यह वीडिया उनकी सबसे छोटी बहन श्वेता सिंह ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।

https://www.instagram.com/tv/CDxLhiTldn3/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

यह भी देखें: धोनी के संन्यास के बाद सुशांत और उनकी बहनों का यह वीडियो आपको भी कर देगा भावुक

जैसा कि आप इस खूबसूरत वीडियो में देख सकते हैं, सुशांत सेना के कुछ जवानों के साथ भोजन करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में सुशांत कहते नज़र आ रहे हैं कि उनकी चार बहने हैं और ज़िन्दगी में उन्होने जो भी कुछ सीखा है वे अपनी बहनों की वजह से ही सीखा है। चाहे कार चलाना हो, क्रिकेट खेलना हो, रोटी बनाना हो या फिर पढ़ाई में उनका रुझान, सुशांत कहते हैं कि सब उन्होने अपनी बहनों से सीखा है। वीडियो में आगे सुशांत अपनी सभी बहनों का परिचय कराते हैं और बताते हैं कि कैसे उनकी बहनों ने उन्हें ज़िन्दगी में कितना कुछ करना सिखाया है। इतना ही नहीं सुशांत यह भी कहते हैं कि वे केवल भाई-बहन ही नहीं बल्कि बहुत ही करीब दोस्त भी हैं और साथ में गॉसिप भी करते हैं।

सुशांत का यह वीडियो इन दिनों सोश्ल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा और पूरा वीडियो काफी भावुक कर देने वाला है। ज़रूर आपकी आँखें भी इस वीडियो को देखते-देखते नम हो गायी होंगी। सुशांत अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन हम यही प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनकी मौत के पीछे का असली कारण जल्द ही सबके सामने आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here