लखनऊ मेट्रो का शुभारम्भ , क्रेडिट लेने की होड़ में नेता और मंत्री

0
835

आखिर सालो से चल रहा लखनऊ मेट्रो का काम पूरा होने के बाद आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारम्भ किया | लेकिन राजनीति में फसल कोई और बोये उसे सीचे कोई , और इर कोई अचानक से आके काट ले ये सिलसिला काफी समय से चलता आ रहा हैं |

minister in a race to take credit of lucknow metro

दरअसल, जिस मेट्रो का उद्घाटन आज सीएम योगी आदित्नाथ कर रहे थे उसका सपना देखा था यूपी की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने। भले ही मायावती ने प्रोजक्ट की शुरुआत के लिए काम किया हो, लेकिन ट्विटर पर अखिलेश यादव और योगी ने सियासी वार छेड़ दिया। अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा, ‘इंजन तो पहले ही चल दिया था…डिब्बे तो पीछे आने ही थे।’

मायावती ने की थी पहल और अखिलेश ने शुरू कराया काम –

दरअसल यूपी की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने साल 2011 में पहल करते हुए दो बार लखनऊ मेट्रो की पूरी रिपोर्ट को उस वक्त की केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं मिल सकी। दरअसल यूपी की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने साल 2011 में पहल करते हुए दो बार लखनऊ मेट्रो की पूरी रिपोर्ट को उस वक्त की केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं मिल सकी।

योगी ने किया मोदी का धन्यवाद

मेट्रो का श्रेय लेने में योगी आदित्यनाथ भी नहीं चूंके, उन्होंने इस मौके पर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। योगी ने ट्विटर पर लिखा- लखनऊ मेट्रो को आसान किस्तों पर लोन दिलाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को कोटि कोटि धन्यवाद।

जाहिर हैं की इस बात को लेकर आज काफी गहमा मची हुई थी और काफी सारे विपक्ष नेताओं ने कहा की कम से कम अखिलेश यादव को बुला तो लेते उद्घाटन में

Previous articleनयी पार्टी बनाएगे मुलायम और शिवपाल , बढ़ सकती हैं अखिलेश की मुश्किलें
Next articleलांच हुआ panasonic p99 , जानिये कीमत और फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here