मोदी का नया नारा, बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ- राहुल गाँधी

0
906
Modi's new slogan, save daughters from BJP leaders - Rahul Gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत की। दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में एक सभा में राहुल ने कहा कि ‘मोदी को सिर्फ मोदी में इंटरेस्ट है।’ उन्होंने कहा कि ‘मोदी कैसे प्रधानमंत्री बने, उनको इस सिर्फ इसी सवाल से मतलब है। मोदी को सिर्फ पीएम बनने के बारे में सोचते हैं।’ राहुल ने पीएम मोदी कि किताब कर्मयोग का जिक्र करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी वाल्मीकि समुदाय के लिए सफाई करने को ‘आध्यात्मिक अनुभव’ कहकर मैनुअल स्कैवन्ज को सही ठहराते हैं। यह उनके दलित विरोधी मानसिकता के बारे में बताता है।’ राहुल ने कहा कि इस देश में दलितों, गरीबों, महिलाओं की रक्षा ये संविधान करता है। और इस संविधान को अंबेडकर जी ने और कांग्रेस पार्टी ने लिखा और हिंदुस्तान को दिया।

Modi's new slogan, save daughters from BJP leaders - Rahul Gandhi

सरकार ने रोक रखा है संसद-

राहुल ने कहा कि सरकार ने संसद को रोक रखा है। नोटबंदी और GST ने अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी है। राहुल ने कठुआ और उन्नाव रेप कांड पर कहा कि मोदी जी उस पूरे मुद्दे पर चुप रहे। उन्होंने कहा कि 70 साल में कांग्रेस ने देश की छवि बनाई लेकिन मोदी ने उस पर चोट मारी।  राहुल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को कुचला जा रहा है, दबाया जा रहा है; पहली बार चार जज हिन्दुस्तान की जनता से न्याय मांग रहे हैं। राहुल ने कहा कि संस्थाओं मे RSS/BJP की विचाराधार के लोग भरे जा रहे हैं। राहुल ने पीएम मोदी को चुनौती दी कि अगर वो  बोलने लगे तो पीएम मोदी 15 मिनट संसद में टिक नहीं पाएंगे। राहुल ने कहा कि ‘मोदी जी अब नया नारा देंगे – बेटी बचाओ, बीजेपी के लोगों से बचाओ।’ उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी और आरएसएस के लोग इस संविधान को कभी नहीं छू पायेंगे, हम ऐसा होने नहीं देंगे।’

देश में लगातार सक्रिय हो रही है कांग्रेस-

जाहिर है की राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार देशभर में तेजी से सक्रिय हो रहे है| आज जहाँ राहुल गाँधी ने दिल्ली में संविधान बचाओ रैली की तो वही राजस्थान में सचिन पायलट ने भी मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान शुरू किया है| आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस खुद को हर एक राज्य में मजबू कर रही है जिसके लिए आज से ये अभियान राजस्थान के कोटा से शुरू किया गया|

राहुल गाँधी का कहना है की बीजेपी लगातार संविधान  के नियमो का उलंघन कर रही है और आये दिन नियमो में बदलाव हो रहे है| कांग्रेस द्वारा दीपक मिश्रा के खिलाफ लाया गया महाभियोग प्रस्ताव भी उपराष्ट्रपति द्वारा खारिच कर दिया गया जिसके चलते कांग्रेस का खेमा सरकार से खासा नाराज है| उपराष्ट्रपति ने कहा की ये महाभियोग एकतरफा है और पूरे तरह से राजनैतिक है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here