2019 में कांग्रेस सरकार आने पर अंधप्रदेश को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा – राहुल गाँधी

0
994
andhra pradesh will get special state status when Congress government comes in 2019 - Rahul Gandhi

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गाँधी का कहना है की अगर अगले लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी जीतती है और बहुमत से सरकार बनती है तो वो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देगे | राहुल आज आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी दल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल तेलगु देशम पार्टी के नेताओं के प्रदर्शन में पहुंचे थे जो राजधानी दिल्ली में किया जा रहा है। राहुल ने इस दौरान TDP के नेताओं से भी मुलाकात की। राहुल ने ट्वीटर पर लिखा कि- ‘आज दोपहर मैं जंतर मंतर पर हो रहे प्रदर्शन में पहुंचा, जिसमें आंध्र प्रदेश के लिए ‘स्पेशल स्टेटस’ की मांग की गई। यह मेरा विश्वास है कि अगर विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट हो जाता है, तो हम भाजपा सरकार को आंध्र के लोगों के साथ न्याय करने के लिए मजबूर कर सकते हैं।’

andhra pradesh will get special state status when Congress government comes in 2019 - Rahul Gandhi

सब होगे इकठ्ठा – राहुल

प्रदर्शन में पहुंचे राहुल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के समर्थन में हैं। साल 2019 में जब हम सत्ता में आएंगे तो सबसे पहले हम आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे। राहुल ने कहा कि ‘मुझे पूरा यकीन है कि अगर हम सभी इकट्ठा हो जाएं तो हम केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात के लिए मना ले जाएंगे कि राज्य के लोगों का जो हक है, वह उन्हें मिल जाए।
लगातार उठ रही है मांग –

गौरतलब है कि TDP के सांसद और नेता लगातार यह मांग संसद के भीतर और बाहर उठा रहे हैं। इतना ही नहीं आंध्र में विपक्षी दल YSR कांग्रेस भी इस मुद्दे पर मुखर है। बीते महीने YSR कांग्रेस ने कहा था कि अगर अप्रैल तक विशेष दर्जा नहीं दिया गया तो राज्यसभा और लोकसभा में मौजूद उसके सभी 6 सांसद इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि फिलहाल बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ है, जिसमें संसद के दोनों सदनों में TDP और YSR के सांसद अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और विरोध करते हैं।

people commenting on rahul after loosing north east

सोशल मीडिया के निशाने में राहुल –

आपको बता दे की मेघालय में सबसे अधिक सीट मिलने के बाद भी सरकार बनाने में नाकाम रही कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी को सोशल मीडिया में खूब ट्रोल किया जा रहा है और कहा जा रहा है की कार्यकर्ताओ को अकेले छोड़कर राहुल विदेश घूमने चले गए थे | दरअसल मेघालय में कांग्रेस को सबसे अधिक 22 सीटें मिली थी लेकिन उसके बाद भी वो पूर्ण बहुमत साबित नहीं कर पाई और इसके चलते उसके हाथ से एक और राज्य छीन गया और इसी मौके का फायदा उठाते हुए बीजेपी ने वहां अपनी दो सीटें देकर गठबंधन कर लिया और सरकार बना ली जिसके बाद अमित शाह की हर जगह तारीफ हो रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here